डालिम्स सनबीम स्कूल साइंस एग्जीबिशन की प्रतियोगिता हुई संपन्न


“शिक्षा केवल ज्ञान का श्रोत ही बल्कि विकास की आधारशिला – ओमप्रकाश राजभर”

 

संवाददाता – त्रिलोकी नाथ राय


 

गाजीपुर। डालिम्स सनबीम स्कूल, गांधीनगर में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि ओमप्रकाश राजभर कैबिनेट मंत्री ,उत्तर प्रदेश सरकार का आगमन हुआ।

 

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं उपस्थित अन्य गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री ने शिक्षा के महत्व पर जोर दिया उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल ज्ञान का स्रोत नहीं बल्कि यह समाज के विकास और समृद्धि के आधारशिला भी है। शिक्षा शेरनी का दूध है जो पियेगा वह दहाड़ेगा ।

 

उक्त अवसर पर ओमप्रकाश राजभर ने सीबीएसई क्लस्टर विजेताओं, गाजीपुर पब्लिक स्कूल एसोसिएशन द्वारा आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं एवं सीबीएसई साइंस एग्जीबिशन के प्रतिभागियों को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया ।

 

उक्त अवसर पर जिला अध्यक्ष सुभासपा गाजीपुर, आलोक राय ग्रामप्रधान विशंभरपुर, विद्यानंद राय ग्रामप्रधान लट्ठूडीह, आशीष राय ग्राम प्रधान करकटपुर, जनार्दन राय जी वरिष्ठ नेता, मनोज सिंह जी मंडल उपाध्यक्ष भाजपा, श्री प्रवीण वर्मा जी मंडल उपाध्यक्ष भाजपा, श्याम बहादुर राय, निर्भय राय मनन वर्मा, अरुण बिंद, सत्यनारायण राय , संतोष यादव आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें