गाज़ीपुर के दो खिलाड़ी उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग के लिए चयनित, क्षेत्र में खुशी की लहर


नंदगंज( गाज़ीपुर) उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग प्रतियोगिता के लिए गाज़ीपुर ज़िले के दो प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन होने पर पूरे क्षेत्र में उत्साह और गर्व की लहर दौड़ गई है। आगामी 24 दिसंबर से 16 जनवरी तक नोएडा में आयोजित होने वाली इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में राज्यभर की 12 टीमें भाग लेंगी।

टीम की कोच अंजली वर्मा ने बताया कि गाज़ीपुर के होनहार खिलाड़ी अमन कन्नौजिया और आकाश सिंह ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन और खेल कौशल के दम पर इस प्रतियोगिता में स्थान हासिल किया है। इन दोनों खिलाड़ियों के चयन से न केवल उनके परिवारों में खुशी का माहौल है, बल्कि क्षेत्रवासियों में भी व्यापक उमंग देखी जा रही है।

स्थानीय लोगों ने दोनों खिलाड़ियों को बधाइयाँ देते हुए कहा कि यह उपलब्धि क्षेत्र के युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करेगी। सभी ने चयनित खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य और शानदार प्रदर्शन की कामना की है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें