स्वामी सहजानंद सरस्वती स्मृति न्यास द्वारा लोकबंधु राजनरायन की पुण्यतिथि मनाई जाएगी 31 दिसंबर को


संवाददाता – त्रिलोकी नाथ राय


मुहम्मदाबाद/ गाजीपुर। स्थानीय तहसील अंतर्गत ग्रामसभा गोंडउर में

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वामी सहजानंद सरस्वती स्मृति न्यास गाजीपुर द्वारा जनपद के प्रतिष्ठित समाजसेवी और राजनेता लोकबंधु राजनरायन की पुण्यतिथि का आयोजन आगामी 31 दिसंबर 2025 को श्रद्धा से आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम समाजवादी आदर्शों के प्रति उनकी अनवरत प्रतिबद्धता और गरीबों-मजलूमों के लिए उनके सतत संघर्ष को याद करने का एक महत्वपूर्ण अवसर होगा।

 

इस अवसर पर स्वामी सहजानंद सरस्वती स्मृति न्यास द्वारा अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल-वितरण किया जाएगा, जो उनकी सेवा और समर्पण की भावना को दर्शाता है। साथ ही, राजनीतिक संघर्ष और शुचिता के प्रतीक राज नारायण जी के जीवन व विचारों पर केंद्रित एक गोष्ठी भी आयोजित होगी, जिसमें उनके आदर्शों और विचारों पर चर्चा की जाएगी।

 

जानकारी देते हुए न्यास के पदाधिकारी एडवोकेट मारुति कुमार राय ने बताया कि इस बावत

न्यास मंडल की एक बैठक में कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा की गई, जिसमें शशिधर राय, विनोद राय, रासबिहारी राय, अरुण राय एवं दिनेश चंद्र राय ने सहभागिता की। बैठक की अध्यक्षता श्री ओमनारायण प्रधान ने की और संचालन एडवोकेट मारूति कुमार राय द्वारा किया गया।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें