नंदगंज बाजार में आवारा कुत्तों का बढ़ता आतंक


नंदगंज (गाज़ीपुर)। क्षेत्र के नंदगंज बाजार तथा आसपास के क्षेत्रों में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बाजार, स्टेशन चौराहा, अस्पताल गेट, चोचकपुर तथा शादियाबाद मोड़ पर दिन-रात कुत्तों के झुंड का घूमना आम बात हो गई है। इससे स्थानीय लोग दहशत में हैं और राहगीरों को हर समय सतर्क रहना पड़ रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुत्तों का यह झुंड साइकिल, मोटरसाइकिल और पैदल गुजर रहे लोगों के पीछे भौंकते हुए दौड़ा लेता है। कई बार अचानक पीछे से दौड़ाने पर लोग संतुलन खो बैठते हैं, जिससे गिरकर चोटिल होने की घटनाएँ बढ़ गई हैं। बीते दो महीनों में ऐसे मामलों की संख्या एक दर्जन से अधिक बताई जा रही है।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि शाम होते ही बाजार से लेकर स्टेशन रोड और अस्पताल परिसर तक कुत्तों का समूह सक्रिय हो जाता है। बच्चों और बुजुर्गों के लिए स्थिति अधिक चिंताजनक है, क्योंकि अचानक हमले का खतरा अधिक रहता है। लोगों ने पशु विभाग से जल्द कार्रवाई की मांग की है ताकि दुर्घटनाओं पर रोक लग सके और आमजन सुरक्षित रह सकें।

क्षेत्रवासियों का कहना है कि यदि जल्द ही आवारा कुत्तों को पकड़कर सुरक्षित स्थानों पर नहीं भेजा गया, तो किसी दिन कोई गंभीर हादसा हो सकता है। फिलहाल लोग अपने स्तर से सावधानी बरत रहे हैं, लेकिन प्रशासनिक हस्तक्षेप की आवश्यकता महसूस की जा रही है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें