शहीद स्मारक इंटर कॉलेज नंदगंज में विश्व मानवाधिकार दिवस का आयोजन,छात्रों को अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति किया गया जागरूक


नंदगंज (गाज़ीपुर) : स्थानीय नंदगंज बाजार में स्थित शहीद स्मारक इंटर कॉलेज में 10 दिसंबर 2025 को विश्व मानवाधिकार दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को मानवाधिकारों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गईं।

विद्यालय के प्रधानाचार्य उदय राज ने अपने संबोधन में कहा कि विश्व मानवाधिकार दिवस संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा मनाया जाता है। मनुष्य के सर्वांगीण विकास के लिए मानवाधिकार अनिवार्य हैं। उन्होंने बताया कि प्राचीन और मध्यकाल में मानव के जिन अधिकारों को छीन लिया गया था, उन्हें पुनः प्रदान करना ही इस दिवस का मुख्य उद्देश्य है।

हिंदी प्रवक्ता गिरीश चौबे ने कहा कि अधिकारों के साथ कर्तव्यों का पालन भी आवश्यक है। अपने कर्तव्यों को निभाने से ही व्यक्ति अपने अधिकारों के प्रति सचेत हो सकता है। प्रवक्ता वीरेंद्र नाथ ने बताया कि मानवाधिकार जन्म से मिले मूलभूत अधिकार होते हैं, जिनका सम्मान करना सभी का दायित्व है।

अध्यापक रविंद्र नाथ ने छात्रों को अपने मूल अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया।

कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता सुधीर कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर सत्येंद्र नाथ सिंह, मुन्नू राम, हरिश्चंद्र राम, निरंकारी कमलेश कुमार, मंगल सिंह यादव, वीर प्रताप सिंह, सत्यनारायण पांडे सहित विद्यालय के सभी कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें