गाजीपुर। जीआरपी गाजीपुर सिटी पुलिस ने बुधवार को एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए रेलवे स्टेशन से अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर के पास से 48 शीशी (180 एमएल) अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई है, जिसकी कीमत लगभग 5760 रुपये आंकी गई है।
रेलवे पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र के निर्देश पर अपराधियों और अवैध तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। जीआरपी थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर गाजीपुर सिटी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 के पूर्वी छोर पर बने रोलिंग हट के पास से संदिग्ध युवक को दबोचा।
बंगाल से बिहार ले जा रहा था शराब
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अमन कुमार 23 वर्ष पुत्र दीपक राम, निवासी सुकांता पल्ली, जिला पश्चिम वर्धमान,पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान अमन ने पुलिस को बताया कि बिहार में शराबबंदी होने के कारण वह ट्रेन के जरिए शराब वहां ले जाकर ऊंचे दामों पर बेचता है, जिससे वह अपने परिवार का भरण-पोषण करता है।
पुलिस ने आरोपी के पास से ‘8 पीएम स्पेशल’ ब्रांड की 48 शीशी अंग्रेजी शराब जब्त की है। उसके खिलाफ मु0अ0सं0 22/25 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली टीम
तस्कर को पकड़ने वाली टीम में थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल अजीत कुमार यादव और कांस्टेबल शैलेन्द्र कुमार यादव शामिल रहे।
