कोडीन सिरप सिंडिकेट पर योगी सरकार का प्रहार: SIT गठित, विदेश भागे तस्करों का होगा प्रत्यर्पण


“आईजी कानून-व्यवस्था एल.आर. कुमार के नेतृत्व में जांच करेगी टीम, एक माह में देनी होगी रिपोर्ट”

लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन ने कोडीन युक्त कफ सिरप की अवैध बिक्री, भंडारण और तस्करी के जरिए अकूत संपत्ति अर्जित करने वाले माफियाओं के खिलाफ निर्णायक जंग का ऐलान कर दिया है। गृह विभाग ने आज इस सिंडिकेट की कमर तोड़ने के लिए एक उच्च स्तरीय विशेष जांच दल SIT का गठन किया है।

आईजी और एसटीएफ के हाथों में कमान

शासन द्वारा जारी कार्यालय ज्ञाप के अनुसार, इस एसआईटी का नेतृत्व पुलिस महानिरीक्षक कानून एवं व्यवस्था एल.आर. कुमार करेंगे। टीम को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए इसमें एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुशील घुले चन्द्रभान और खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के सहायक आयुक्त अखिलेश कुमार जैन को सदस्य बनाया गया है।

विदेशों तक जुड़ेंगे तार, होगी वापसी

सरकार ने एसआईटी को बेहद सख्त और व्यापक अधिकार दिए हैं। यह टीम केवल स्थानीय तस्करी की जांच नहीं करेगी, बल्कि कोडीन सिरप के अवैध कारोबार से कमाए गए धन की भी जांच करेगी। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि इस प्रकरण से जुड़े जो अपराधी विदेश भाग गए हैं, उनके प्रत्यर्पण की कार्यवाही भी यह एसआईटी कराएगी।

एक महीने का अल्टीमेटम

गृह सचिव मोहित गुप्ता द्वारा जारी आदेश में एसआईटी को निर्देश दिया गया है कि वे कोडीन सिरप के डायवर्जन और अंतर्राज्यीय लिंकेज की गहराई से जांच करें। टीम को गुणवत्तापूर्ण विवेचना सुनिश्चित करते हुए एक माह के भीतर शासन को अपनी विस्तृत आख्या सौंपनी होगी।

क्यों पड़ी जरूरत?

बीते कुछ दिनों में प्रदेश के विभिन्न जनपदों में कोडीन कफ सिरप की तस्करी के बड़े मामले सामने आए हैं। चूंकि यह मामला अंतर्राज्यीय और कई विभागों से जुड़ा हुआ है, इसलिए स्थानीय पुलिस की जांच के साथ-साथ अब एसआईटी केंद्रीय भूमिका में रहेगी।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें