“क्षेत्र में विकास और जनता से सीधे जुड़ाव के चलते वीरेंद्र यादव की स्थिति मजबूत”
“टिकट कटने की अफवाहें विरोधियों की साजिश, शीर्ष नेतृत्व का विधायक को पूरा समर्थन”
गाजीपुर। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं, लेकिन जंगीपुर विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी का ‘चेहरा’ बदलने की अटकलें महज हवा-हवाई साबित हो रही हैं। सूत्रों की मानें तो सपा के आंतरिक सर्वे में मौजूदा विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव अपनी लोकप्रियता और सक्रियता के चलते शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं।
विरोधियों की साजिश नाकाम
जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से टिकट बदलाव की जो चर्चाएं चल रही थीं, उसे विधायक समर्थकों ने विरोधियों की हताशा करार दिया है। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि वीरेंद्र यादव ने न केवल जंगीपुर में सपा का किला मजबूत किया है, बल्कि हर सुख-दुख में जनता के साथ खड़े रहकर अपनी पकड़ को और गहरा किया है। ऐसे में टिकट कटने का सवाल ही पैदा नहीं होता।
काम बोलता है’ की तर्ज पर सक्रियता
जहां एक तरफ टिकट के अन्य दावेदार अब चुनावी मौसम में सक्रिय होते दिख रहे हैं, वहीं डॉ. वीरेंद्र यादव पूरे पांच साल क्षेत्र में डटे रहे। सड़क, बिजली और स्थानीय मुद्दों को सदन में उठाने से लेकर कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान की लड़ाई लड़ने तक, विधायक की कार्यशैली से पार्टी हाईकमान पूरी तरह संतुष्ट बताया जा रहा है।
अखिलेश यादव का अटूट भरोसा
सपा मुखिया अखिलेश यादव हमेशा से जिताऊ और टिकाऊ उम्मीदवारों को प्राथमिकता देते रहे हैं। वीरेंद्र यादव की पार्टी के प्रति निष्ठा और क्षेत्र में उनकी ‘मास अपील’ को देखते हुए शीर्ष नेतृत्व का हाथ उनके सिर पर बताया जा रहा है। पार्टी के विश्वसनीय सूत्रों का कहना है कि किसी भी नए चेहरे को लाकर पार्टी जीती हुई सीट को जोखिम में नहीं डालेगी।
दावेदारों की भीड़, लेकिन वीरेंद्र ही पहली पसंद
राजनीति में टिकट के लिए दावेदारी करना सामान्य प्रक्रिया है, जिसे ‘मारा-मारी’ कहना गलत होगा। इसे पार्टी के प्रति उत्साह के रूप में देखा जाना चाहिए। लेकिन जब बात अंतिम निर्णय की आएगी, तो डॉ. वीरेंद्र यादव का अनुभव और उनका जमीनी रिपोर्ट कार्ड ही भारी पड़ेगा।
♦ कुल मिलाकर, जंगीपुर में बदलाव की बयार की जगह ‘भरोसे की लहर’ है। जनता और कार्यकर्ता दोनों का मूड मौजूदा विधायक के पक्ष में है, जो यह संकेत देता है कि 2027 की लड़ाई में भी सपा का झंडा डॉ. वीरेंद्र यादव ही बुलंद करेंगे। ♦
