लोक अधिकार के खबर का हुआ असर: कुंडेसर गांव में जल निगम की टूटी पाइपलाइन की मरम्मत हुई पूरी


रिपोर्ट: राहुल पटेल


गाजीपुर/मुहम्मदाबाद। मुहम्मदाबाद तहसील के कुंडेसर गांव में पिछले एक महीने से जल निगम की क्षतिग्रस्त पाइपलाइन से लगातार पानी रिस रहा था, जिससे हजारों लीटर पेयजल बर्बाद हो रहा था। लोक अधिकार न्यूज के साथ ही स्थानीय मीडिया और समाचारपत्रों में समस्या को प्रमुखता से उठाए जाने के बाद आखिरकार जल निगम की टीम सक्रिय हुई और सोमवार को पाइपलाइन की मरम्मत का कार्य पूरा कर दिया गया।

लगातार रिसाव के कारण गांव के मुख्य मार्ग पर गंभीर जलजमाव हो गया था। सड़कें टूटने लगी थीं और राहगीरों, विशेषकर महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। कई घरों में गंदा पानी भी घुसने लगा था, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ गया था।

ग्रामीणों ने बताया कि समस्या वर्षों से बार-बार सामने आती रही है, लेकिन इस बार मीडिया में खबर प्रकाशित होने के बाद विभाग तुरंत हरकत में आया और मरम्मत कार्य पूरा कराया।

मरम्मत के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है और जल्द ही स्थायी समाधान— यानी पुरानी पाइपलाइन को पूरी तरह बदलने— की मांग भी उठाई है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें