सहकारिता रत्न विभूषित स्व० राजकुमार त्रिपाठी की छठवीं पुण्यतिथि पर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि


संवाददाता – त्रिलोकी नाथ राय


 

मुहम्मदाबाद/गाजीपुर। स्थानीय तहसील अंतर्गत सहकारिता रत्न से विभूषित इफको के पूर्व निदेशक स्व० राजकुमार त्रिपाठी की छठवीं पुण्यतिथि पर रविवार को युसुफपुर सहकारी संघ में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सहकारी नेताओं व सहकारी कर्मचारियों अधिकारियों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पार्चन कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।

 

श्रद्धांजलि सभा में बोलते हुए मुख्य अतिथि इफको निदेशक विजय शंकर राय ने उनके साथ अपनी आत्मीयता, मित्रता और लगभग छ दशक तक साथ रहने के दौरान बिताये गये अनुभवो को साझा किया और कहा कि स्व० त्रिपाठी जी बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे राष्ट्रीय स्तर पर सहकारी नेताओं मे उनकी एक पहचान थी।

 

पूर्व विधायक जिला सहकारी संघ के अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह ने कहा कि स्व० राजकुमार त्रिपाठी ने शिक्षा, पत्रकारिता एवं सहकारिता के क्षेत्र मे उच्च माप दण्ड स्थापित किया। सहकारिता के क्षेत्र मे ग्रामीण स्तर से लेकर राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर सहकारिता आन्दोलन को मजबूत किया।

 

वरिष्ठ भाजपा नेता विरेन्द्र राय ने कहा कि स्व० राजकुमार त्रिपाठी अत्यंत मृदुभाषी और सबके प्रिय थे। उनका ब्यक्तित्व बहुत बड़ा था बच्चे से लेकर बूढ़े तक सभी के साथ घुल मिल जाते थे। किसानों के हित मे उन्होंने कई सहकारी संस्थाओं की स्थापना किया।

 

श्रद्धांजलि सभा मे जिला पंचायत सदस्य अनिल कुमार राय मुन्ना, डीसीबी के निदेशक कृपा शंकर राय, रविन्द्र नाथ राय, भाजपा के जिला मंत्री रवीन्द्र राय, शासकीय अधिवक्ता डा० अशोक कुमार तिवारी, पवन कुमार त्रिपाठी, शिवप्रकाश राय, गोपाल सिंह यादव, राज किशोर अग्रवाल, कृष्णाकांत राय, रविशंकर राय, ग्राम प्रधान संजू राय, राम जी गिरी, राजीव राय, अजय कुमार पाण्डेय, महेन्द्र यादव, गंगासागर जायसवाल, रजाहुसेन खां, देवेश राय, ईश्वरदेव यादव, राजेन्द्र त्रिपाठी सुनील तिवारी, श्याम कुमार त्रिपाठी, शिवलाल, सुदर्शन सिंह यादव, रामविलास सिंह यादव आदि ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।

अन्त मे डीसीएफ के उपाध्यक्ष आनन्द कुमार त्रिपाठी ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें