संवाददाता राहुल पटेल
मुहम्मदाबाद ब्लॉक क्षेत्र के कुडेसर वार्ड नंबर-1 में जल निगम की लापरवाही से ग्रामीण परेशान हैं। लगभग एक महीने से क्षतिग्रस्त पानी की पाइपलाइन लगातार रिसाव दे रही है, जिसके कारण रोजाना हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। गांव में जलजमाव फैलने से बच्चों और महिलाओं को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों में इस समस्या को लेकर गहरा आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि यह समस्या आए दिन बनी रहती है, लेकिन समाधान नहीं होता। कुंडेश्वर निवासी शंभू सिंह ने बताया कि “यदि इस पुराने पाइप को बदल दिया जाए, तो समस्या स्थायी रूप से खत्म हो सकती है।” वहीं देवेंद्र यादव का कहना है कि कई बार जल निगम कर्मचारियों को सूचना देने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
इस दौरान स्थल पर अखिलेश पाल, संदीप यादव, अजय पाल, राहुल पटेल, माधव सिंह यादव, सोनू सिंह यादव, अवधेश यादव, दीनदयाल यादव, मुकेश पाल, मनोज पटेल, पंकज यादव आदि मौजूद रहे। ग्रामीणों ने विभाग से अविलंब मरम्मत कराकर समस्या का समाधान कराने की मांग की है।
