शौर्य दिवस पर राष्ट्रीय बजरंग दल की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न,हंसराजपुर में 2026 में डॉ. प्रवीण तोगड़िया के आगमन को लेकर हुई रणनीतिक चर्चा


मनिहारी। शौर्य दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय बजरंग दल की जिला स्तरीय बैठक हंसराजपुर में आयोजित की गई। अंतरराष्ट्रीय संगठन के संस्थापक डॉ. प्रवीण तोगड़िया के जनवरी 2026 में संभावित आगमन को लेकर यह अहम बैठक हुई, जिसमें कार्यक्रम की तैयारियों, संगठन के विस्तार तथा जनपद में होने वाली आगामी गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सूर्यभान पाण्डेय ने की। हंसराजपुर चौकी प्रभारी आनंद गुप्ता ने सुरक्षा कर्मी की तैनाती कर कार्यक्रम को सफल बनाया। बैठक में जिला अध्यक्ष सूर्यभान पाण्डेय ने कहा कि डॉ. प्रवीण तोगड़िया के दौरे को ऐतिहासिक और अनुशासित बनाने के लिए टीम को पूर्ण रूप से सक्रिय रखना होगा। उन्होंने संगठन की मूल भावना—राष्ट्रभक्ति, धार्मिक सुरक्षा और सामाजिक एकजुटता—को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की। बैठक में रमेश गुप्ता (जिला महामंत्री), रामानंद राजभर, गोविंद कुशवाहा, सत्यम दुबे, संजय मौर्य, राम विजय यादव, जुगेश चौहान, राम अवध यादव, अंकित दुबे, दिनेश लाल यादव, अमन चौबे, भूपेंद्र चौबे, रविंद्र राजभर, अरुण Short सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे।

 

नए पदाधिकारियों को सौंपा गया दायित्व

 

बैठक के दौरान संगठन ने कई नए सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपते हुए संगठन विस्तार को नई गति प्रदान की। नियुक्तियां इस प्रकार रहीं—

 

राम विजय यादव – उपाध्यक्ष, जखनिया तहसील

 

अरुण चौहान – गौ-रक्षक प्रमुख, मनिहारी ब्लॉक

 

विशाल राजभर – उपाध्यक्ष, मनिहारी ब्लॉक

 

रविंद्र राजभर – मंत्री, मनिहारी ब्लॉक

 

रामानंद राजभर – महामंत्री, मनिहारी ब्लॉक

जिला अध्यक्ष ने नव-नियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संगठन के उद्देश्य—हिंदुत्व की सुरक्षा, गौ-संरक्षण, युवा जागरूकता एवं सामाजिक एकता—को धरातल पर उतारने में सभी सक्रिय भूमिका निभाएं।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें