संवाददाता – त्रिलोकी नाथ राय
भांवरकोल। स्थानीय ब्लॉक अंतर्गत शेरपुर कलां प्रथम के प्राथमिक विद्यालय में स्वर्गीय रमावती राय की ग्यारहवीं पुण्यतिथि पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सहायक अध्यापक बालाजी राय ने अपनी माता की याद में सभी बच्चों को स्वेटर और रसोइया को शाल वितरित किया। कार्यक्रम में सभी बच्चों को स्वेटर देने के पश्चात मिष्ठान वितरित किया गया।
बालाजी राय ने अपनी माता की पुण्यतिथि पर कहा कि मां से बढ़कर इस दुनिया में कोई नहीं है, और कोई भी व्यक्ति मातृ ऋण से ऊऋण नहीं हो सकता है। उन्होंने बताया कि उनके पिता जी की मृत्यु 28 फरवरी 2000 को हुई थी, और माता जी की मृत्यु 4 दिसंबर 2014 को हुई थी। पिछले पच्चीस वर्षों से वे पिता जी की पुण्यतिथि और 11 वर्षों से निरंतर माता जी की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर रहे हैं।
इस अवसर पर सहयोगी अध्यापक गणों में प्रमुख रूप से सुरेश कुमार राय, पंकज राय, सविता राय, कौशल्या उपाध्याय, पूजा राय, पूनम राय, सृष्टि राय और बालाजी राय की बड़ी बेटी शालिनी राय मौजूद रही।
