भांवरकोल। क्षेत्र के शेरपुर खुर्द गांव स्थित हनुमान मंदिर पर मार्गशीर्ष शुक्ल चतुर्दशी दिन गुरुवार दिनांक चार दिसंबर को महामृत्युंजय महायज्ञ के निमित्त ध्वजा स्थापना किया जाएगा। इस आशय की जानकारी देते हुए यज्ञाचार्य अनंन्त विभूषित जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी अनंन्तानंन्द सरस्वती पीठाधीश्वर राजगुरु मठ काशी ने दी है । उन्होंने बताया कि महामृत्युंजय महायज्ञ के ध्वजा स्थापना के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। उन्होंने सभी सनातन धर्म प्रेमी, धर्मावलम्बियों का आवाह्न करते हुए कहा है कि ध्वजा स्थापना एवं भंडारे में शामिल होकर इस धार्मिक अनुष्ठान में सहभागी बन पुण्यलाभ अर्जित।
शेरपुर में महामृत्युंजय महायज्ञ के लिए ध्वजा स्थापना चार दिसम्बर को
