नंदगंज स्थानीय बाजार स्थित शहीद स्मारक इण्टर कालेज की अध्यापिका मधु सिंह के पुत्र क्षितिज प्रताप सिंह का चयन भारत की प्रतिष्ठित कम्पनी’ मीशो’ में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद होने पर विद्यालय परिवार में खुशी का माहौल रहा। शिक्षण कालांश के उपरांत विद्यालय में सम्मान समारोह में शिक्षिका मधु सिंह ने बताया कि पुत्र क्षितिज प्रताप सिंह ने रेनबो मॉडल स्कूल से इण्टरमीडिएट की परीक्षा पास करने के बाद IIT धनबाद से कम्प्यूटर साइंस में बीटेक के अंतिम समेस्टर में अध्ययनरत है। पेशे से शिक्षक पिता विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि चयन प्रक्रिया में प्रारंभिक तकनीकी परीक्षा के बाद दो चरणों के साक्षात्कार हुए, जिसमें तकनीकी योग्यता, तार्किक सोच और व्यक्तित्व का मूल्यांकन किया गया ।परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर क्षितिज प्रताप का मीशो कम्पनी में चयन हुआ है।उन्हें मीशो की ओर से 57 लाख रूपए सालाना का पैकेज मिलेगा।
अपनी शुभकामना देते हुए प्रधानाचार्य उदय राज ने कहा कि लगन और मेहनत से किसी भी कामयाबी को हासिल किया जा सकता है। कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण क्षितिज प्रताप सिंह है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रवक्ता वीरेन्द्र नाथ ने बताया कि पुत्र क्षितिज के इस उपलब्धि से परिवार ही नही बल्कि क्षेत्र भी गौरवान्वित हुआ है। इस अवसर पर बधाई देने वालों में , ओमप्रकाश सिंह गौरव प्रताप सिंह, मुन्नू राम, गिरीश चौबे, सुधीर कुमार सिंह, सत्यनारायण पाण्डेय, रविन्द्र नाथ ,उषा सिंह , निशा यादव , छोटे लाल सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
