द्वादश ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए निकली साध्वी सुमन दीदी की पदयात्रा मिर्जाबाद (मानियां) पहुंची


भांवरकोल। सतत आगे बढ़ते रहना ही जीवन का उद्देश्य होना चाहिए — इसी भावना के साथ द्वादश ज्योतिर्लिंग दर्शन हेतु पदयात्रा पर निकली साध्वी सुश्री सुमन दीदी मध्यप्रदेश स्थित नर्मदा आश्रम से प्रस्थान कर सोमनाथ, त्र्यंबकेश्वर, भीमाशंकर, केदारनाथ, विश्वनाथ सहित अनेक प्रमुख ज्योतिर्लिंगों का दर्शन करते हुए सनातन धर्म, हिंदू संस्कृति एवं हिंदुत्व का अलख पूरे मार्ग में जगाती चली जा रही हैं।

लहुरी काशी से होते हुए साध्वी जी आज धारानगर खंड के कुंडेशर ग्राम पहुंचीं, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। खंड में इस धार्मिक पदयात्रा का संचालन खंड संघ चालक कुबेर नाथ पांडेय जी द्वारा किया गया। यात्रा के दौरान मार्गदर्शन का दायित्व भगवा ध्वज के साथ सत्यम शर्मा जी निभा रहे थे।

भांवरकोल खंड में सत्यम शर्मा जी द्वारा भगवा ध्वज को मिथिलेश राय जी को सौंपा गया। उनके पीछे साध्वी सुमन दीदी के साथ कुबेर नाथ पांडेय, शशांक शेखर राय, अमन, राहुल, हरिमोहन, देवेंद्र, श्रीनिवास, विजय सहित अनेक श्रद्धालु “भारत माता की जय” के जयघोष के साथ पदयात्रा में सहभागी बने।

कुंडेशर से आगे बढ़ते हुए यह पदयात्रा मानियां मिर्जाबाद पहुंची, जहां साध्वी सुमन दीदी एवं उनके साथ चल रहे श्रद्धालु विश्राम करेंगे। इस अवसर पर क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण एवं विशेष उत्साह देखने को मिला।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें