संवाददाता – त्रिलोकी नाथ राय
करीमुद्दीनपुर । स्थानीय थाना क्षेत्र के गाँव सराय गंधु में रविवार देर रात एक बेहद दुखद घटना घटित हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वर्गीय कन्हैया यादव के पुत्र प्रिंस यादव (उम्र 19 वर्ष) की कटरे में अचानक लगी आग की चपेट में आने से मृत्यु हो गई। बताया जा रहा है कि घटना के समय कटरे में अचानक आग भड़क उठी और प्रिंस उसकी चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों द्वारा अनुमान लगाया जा रहा था कि आग शॉर्ट शर्किट के कारण लगी हो सकती है।
इस दर्दनाक हादसे से पूरे गाँव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
