बहादुरगंज गाज़ीपुर. भाजपा कासिमाबाद द्वितीय के पूर्व मण्डल अध्यक्ष धीरज तिवारी की आकस्मिक मृत्यु से उनके परिजनों पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा और जैसे ही यह खबर कस्बे में फैली शोक की लहर दौड़ गई और लोग उनका अंतिम दर्शन करने उनके द्वार दौड़ पड़े।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा के पूर्व मण्डल अध्यक्ष कासिमाबाद द्वितीय धीरज तिवारी उम्र 45 वर्ष को तड़के सुबह 4 बजे सीने में बहुत तेज हुआ तो उन्होंने अपनी माता श्री से अपने सबसे छोटे पुत्र अतुल तिवारी उम्र 7 वर्ष को देखने की इच्छा प्रकट की जिसके बाद उन्हें गोपीनाथ हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर सनेहुआ ले जाया गया और हालत गंभीर होने पर उन्हें ऑक्सीजन लगाकर तत्काल फातिमा हॉस्पिटल मऊ के लिए रिफर किया गया और रास्ते में ही फातिमा ले जाते समय उन्होंने दम तोड़ दिया जिससे उनके परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा और जैसे ही यह खबर लोगों को हुई लोग उनका अंतिम दर्शन करने उनके दरवाजे दौड़ पड़े। उनके निधन से उनके परिजनों पर गहरा आघात लगा और उनका रोरोकर बुरा हाल हो गया सभी लोगों ने उनका ढांढस बढ़ाया और सबकी जुबान पर उनके व्यवहार और उनके छोटे पुत्र की चर्चा हो रही थी ज्ञात हो कि अभी एक सप्ताह पूर्व ही उनकी डायलिसिस हुई थी पर कोई लाभ नहीं हुआ और डॉक्टर ने जवाब दे दिया था ज्ञात हो कि उनकी किडनी खराब होने पर उनके पिता ने अपनी किडनी दी थी धीरज तिवारी अपने सरल व्यवहार के कारण लोगों में खासा लोकप्रिय थे और बहुत ही कम समय में उन्होंने भाजपा में अपनी पैठ मजबूत कर ली थी उनके निधन के बाद भाजपा और अन्य नेताओं का उनके द्वार जमघट लगा रहा जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। उनका अंतिम संस्कार गाज़ीपुर घाट पर किया गया जहां पर उनके पिता तारकेश्वर तिवारी ने उन्हें मुखाग्नि दी।वह अपने पीछे अपने माता उर्मिला देवी पिता तारकेश्वर तिवारी समेत अपनी पत्नी नागवंती देवी तथा 3 बच्चों पुत्री गरिमा उम्र 14 वर्ष पुत्र गौरव तिवारी उम्र 12 वर्ष तथा अतुल तिवारी उम्र 7 वर्ष को एवं भाई पंकज तिवारी तथा नीरज तिवारी को अपने पीछे छोड़ दिए गए हैं।
भाजपा नेता के निधन से कस्बे शोक, नम आंखों से पंचतत्व में विलीन हुए धीरज
