नंदगंज में बीएसए भूतपूर्व अर्धसैनिक कैंटीन का भव्य उद्घाटन, एक ही छत के नीचे सस्ते दामों पर मिलेगा पूरा सामान


नंदगंज (गाज़ीपुर) । नंदगंज बाज़ार स्थित चोचकपुर मोड़ पर सोमवार को बीएसए भूतपूर्व अर्धसैनिक कैंटीन का भव्य उद्घाटन सदर विधायक जै किशुन साहू द्वारा फीता काटकर किया गया। कैंटीन के शुभारंभ के अवसर पर विधायक ने कहा कि इस कैंटीन के शुरू होने से क्षेत्रवासियों को एक ही स्थान पर सस्ते दरों पर सभी आवश्यक वस्तुएँ उपलब्ध होंगी। उनके अनुसार, अब लोगों को बाजार में अलग-अलग दुकानों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा, क्योंकि सभी प्रकार का सामान एक ही छत के नीचे आसानी से मिल सकेगा।

 

विधायक ने कैंटीन संचालकों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि इस पहल से स्थानीय उपभोक्ताओं को न केवल आर्थिक लाभ मिलेगा, बल्कि सुविधाओं में भी बढ़ोतरी होगी।

 

कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक प्रमुख सच्चे लाल यादव, अरविंद देवा, मनीष गुप्ता, अंजनी कुमार, संदीप, अमन जायसवाल, वसीम सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

 

कैंटीन के प्रोपराइटर गोलू ने सभी आगंतुकों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें