साहित्य चेतना समाज ने विचार-अभिव्यक्ति प्रतियोगिता का किया आयोजन


गाजीपुर: साहित्य चेतना समाज के तत्वावधान में नगर के तुलसीसागर स्थित न्यू होराइजन एकेडमी के सभागार में विचार-अभिव्यक्ति प्रतियोगिता (अंग्रेजी माध्यम) का आयोजन किया गया चार वर्गों में आयोजित इस प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में कक्षा चार से छह,मध्यम वर्ग में कक्षा सात व आठ,ज्येष्ठ वर्ग में कक्षा नौ व दस एवं वरिष्ठ वर्ग में कक्षा ग्यारह व बारह के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया कार्यक्रम का शुभारंभ सत्यदेव ग्रुप ऑफ काॅलेजेज के प्रबन्ध निदेशक डाॅ.सानन्द सिंह ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन कर किया उन्होंने पिछले चालीस वर्षों से बिना किसी शासकीय वित्तीय सहायता के विद्यार्थियों को मंच देकर उनके भीतर छिपी प्रतिभा को उजागर कर सम्मानित करने के प्रयास की सराहना की साथ ही उपस्थित शिक्षकों व अभिभावकों से ऐसे कार्यक्रमों में विद्यार्थियों की अधिकाधिक सहभागिता हेतु प्रेरित किया।प्रतियोगिता दो चरणों में सम्पन्न हुई।प्रथम चरण में कनिष्ठ व मध्यम वर्ग एवं द्वितीय चरण में ज्येष्ठ व वरिष्ठ वर्ग के प्रतिभागियों ने अपना विचार व्यक्त किया। कनिष्ठ वर्ग हेतु ‘गर्मी या सर्दी की छुट्टियाँ: कौन ज्यादा ताजगी देती हैं’ विषयक प्रतियोगिता में द प्रीसिडियम इण्टरनेशनल स्कूल की कु.राजनन्दिनी शाह ने प्रथम, एस.एस.पब्लिक स्कूल बवाड़ा की कु.दिव्या यादव ने द्वितीय एवं न्यू होराइजन एकेडमी कु.भानवी श्रीवास्तव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।मध्यम वर्ग हेतु ‘स्ट्रीट फूड की दुविधा: स्वाद और पोषण का संतुलन’ विषयक प्रतियोगिता में द प्रीसिडियम इण्टरनेशनल स्कूल की कु.शिव्या शाह व कु.श्रेया पाण्डेय ने क्रमश: प्रथम व द्वितीय एवं एस.एस.पब्लिक स्कूल बवाड़ा की कु.संस्कृति यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।निर्णायक-मण्डल में बबीता पाण्डेय,अर्चना राय,जितेन्द्र कुमार एवं राजीव कुमार मिश्र थे, ज्येष्ठ वर्ग हेतु ‘क्या सोशल मीडिया वास्तविक जीवन के सामाजिक सम्बन्धों को कमजोर कर रहा है’ विषयक प्रतियोगिता में डालिम्स सनबीम स्कूल की कु.धैर्या चतुर्वेदी ने प्रथम,सेन्ट मेरीज कान्वेंट स्कूल की स्कूल की कु.अराध्या तिवारी ने द्वितीय एवं एम.जे.आर.पी.पब्लिक स्कूल के आदित्य कुशवाहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।वरिष्ठ वर्ग हेतु कृतिम बुद्धिमत्ता: एक छिपा हुआ वरदान या अभिशाप’ विषयक प्रतियोगिता में सेन्ट जाॅन्स स्कूल की कु.संतृप्ति शर्मा ने प्रथम,सनबीम स्कूल महाराजगंज की कु.भाव्या राय ने द्वितीय एवं समता पब्लिक स्कूल कालूपुर की कु.अर्पिता सिंह व कु.अंशी यादव और सेन्ट जाॅन्स स्कूल की कु.यतीशा ने समान अंक पाकर संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।निर्णायक-मण्डल में पंकज कुमार राय,नागेश कुमार मिश्र,अरविन्द मिश्र,अजय कुमार दूबे एवं डाॅ.रामनाथ केसरवानी थे, कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शिवम् प्रकाश त्रिपाठी,आनन्द प्रकाश अग्रवाल,मनोज श्रीवास्तव,दिग्विजय उपाध्याय,विवेक सौरभ,बद्रीश श्रीवास्तव,हर्षित श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।संचालन संस्था के संस्थापक अमरनाथ तिवारी ‘अमर’ एवं धन्यवाद ज्ञापन संगठन सचिव प्रभाकर त्रिपाठी ने किया।

 

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें