गाजीपुर (जमानियाँ): शनिवार को जमानियाँ पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए मुठभेड़ के दौरान 5 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इलायचीपुर रेलवे स्टेशन के पास चेकिंग के दौरान पुलिस को देख बदमाशों ने भागने का प्रयास किया और फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में मुख्य आरोपी अरबाज अली पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने इनके पास से एक पिस्टल 32 बोर, एक तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में अरबाज के अलावा शमशेर, मेराज, सरफराज और दिलसाद शामिल हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।
जमानियाँ में पुलिस मुठभेड़, 5 शातिर अपराधी गिरफ्तार, गोली लगने से एक घायल
