गौरी जगदीश गोदाम पर यूरिया वितरण के दौरान उमड़ी किसानों की भीड़, पर्याप्त आपूर्ति न होने से बढ़ी परेशानी


लोक अधिकार

तमकुहीराज कुशीनगर । दुदही विकास खण्ड अंतर्गत स्थित गौरी जगदीश सरकारी खाद्य गोदाम पर इन दिनों यूरिया खाद वितरण किया जा रहा है। जैसे ही किसानों को यूरिया मिलने की सूचना मिली, सुबह से ही भारी संख्या में किसान गोदाम पर जमा होने लगे। भीषण गर्मी और उमस के बीच सैकड़ों किसानों की लंबी लाइनें लगी रहीं। हालांकि गोदाम पर यूरिया की उपलब्धता है, लेकिन किसानों की संख्या के मुकाबले आपूर्ति पर्याप्त नहीं नजर आ रही है। जिस कारण किसानों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। कई किसान घंटों इंतजार के बावजूद खाद नहीं प्राप्त कर सके और उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा। स्थानीय किसानों का आरोप है कि गोदाम पर वितरण की व्यवस्था संतोषजनक नहीं है और टोकन प्रणाली या पारदर्शी सूची की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। इस कारण धक्का-मुक्की और आपसी विवाद जैसी स्थिति भी बन रही है। एक किसान रामबचन यादव ने बताया कि, “हम सुबह 6 बजे से लाइन में लगे हैं, लेकिन अब तक नंबर नहीं आया। पहले से ही बारिश की कमी से फसल कमजोर है और अब यूरिया की कमी से खेती की उम्मीदें भी कमजोर होती जा रही हैं।”

प्रशासन की भूमिका पर सवाल

किसानों ने संबंधित अधिकारियों और कृषि विभाग से मांग की है कि यूरिया की उचित आपूर्ति, वितरण की निगरानी, और स्थानीय स्तर पर टोकन व्यवस्था लागू की जाए, ताकि सभी किसानों को खाद समय से और बिना अव्यवस्था के मिल सके। यदि जल्द ही व्यवस्था नहीं सुधारी गई, तो किसान वर्ग में नाराजगी और बढ़ सकती है, जो आगामी खेती के सीजन पर गंभीर असर डाल सकती है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें