गन्ने के खेत में महिला का कंकाल मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी, अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत


 

 

कुशीनगर ।नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौरंगिया सरेह स्थित गन्ने के खेत में रविवार को एक महिला का क्षत-विक्षत कंकाल मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत करते हुए जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
पुलिस शव की पहचान बीते नवंबर में थाने में गुमशुदगी में दर्ज महिला सुनैना पत्नी स्व. नेबुलाल, निवासी किशुनपुर विजयपुर के रूप में मानते हुए जांच कर रही है। परिजनों द्वारा कराई गई गुमशुदगी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस विभिन्न पहलुओं पर छानबीन में जुटी हुई है।
मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से मृतका के मिले अंगों को एकत्र कर विसरा परीक्षण के लिए भेजा है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा।
इस मामले में पुलिस संदिग्ध मृतिका के पति के मामा के लड़के से पूछताछ कर रही है। थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया कि सभी बिंदुओं पर गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें