– HC के आदेश पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई
– सरकारी खोर को किया गया कब्जा मुक्त
घोसी, मऊ। घोसी तहसील अंतर्गत ग्राम मियापुर में हाईकोर्ट में दाखिल जनहित याचिका श्रीकृष्ण बनाम उत्तर प्रदेश राज्य व अन्य के संदर्भ में प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए रविवार को सरकारी खोर से अवैध अतिक्रमण हटवाया।
मियांपुर ग्रामसभा के गाटा संख्या 20 रकबा 0.1580 हेक्टेयर खोर पर रिंकी शर्मा एवं गोमती शर्मा पुत्री इनर द्वारा पक्की दीवार बनाकर अवैध कब्जा कर लिया गया था जिसे तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर दीवार को हटवाया और जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया।
तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार पाण्डेय ने कहा कि “यह कार्यवाही न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में की गई है। राजस्व विभाग पूरी सतर्कता से ऐसे अवैध कब्जों पर निगरानी रख रहा है। किसी भी सूरत में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कानून के दायरे में आगे भी इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी।”
कार्रवाई के दौरान राजस्व विभाग से राजस्व निरीक्षक पारसनाथ, लेखपाल विवेक सिंह, अमित सिंह, शौरभ राय, सुनील गुप्ता (क्षेत्रीय लेखपाल), संतोष राय तथा पुलिस टीम से नदवासराय के एसआई महबूब अली, अमित, और रमेश चंद्र मौजूद रहे।
Edited by Umashankar