इलाज के दौरान नवजात शिशु की संधिग्ध परिस्थितियों मे मौत


कुशीनगर के कोटवा कला मे स्थित अनन्या पाली अस्पताल का मामला

घटना के बाद अस्पताल के संचालक सहित पुरा स्टाप अस्पताल छोड़ फरार

कुशीनगर । नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के कोटवा कला में संचालित न्यू लाइफ केयर अस्पताल में पथरी के ऑपरेशन के दौरान मरीज की किडनी निकालने का मामला अभी सुलझा भी नहीं था कि
स्थानीय क्षेत्र में ही संचालित अनन्या पाली क्लिनिक एंड चाइल्ड केयर अस्पताल में रविवार के दोपहर बाद इलाज के दौरान एक नवजात शिशु की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गया। शिशु की मृत्यु के बाद अस्पताल संचालक सहित पूरा स्टाफ अस्पताल को बंद करके मौके से फरार हो गया।
हनुमानगंज थानाक्षेत्र के बोधिछपरा गांव निवासिनी मधु पत्नी छोटे साहनी जो रक्षाबन्धन पर्व पर नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के खानु छपरा गांव अपने मायके आयी थी, इसी दौरान उसके एक वर्षीय पुत्र प्रियांशु का स्वास्थ्य खराब होने के कारण उन्होंने स्थानीय क्षेत्र के कोटवा कला में संचालित अनन्या पाली क्लिनिक एंड चाइल्ड केयर अस्पताल में इलाज के लिए शुक्रवार को भर्ती करवा दिया। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही से ही रविवार को दोपहर बाद उक्त बच्चे की मौत हो गयी। उसके मौत के बाद अस्पताल संचालक ने आनन फानन में एम्बुलेंस मंगाकर जबरन जिला अस्पताल भेज दिया। जहाँ पर डॉक्टरों ने जांचोपरांत मृत्यु घोषित कर दिया।
लगातार हुई इन दोनो गंभीर घटनाओं ने स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर एक बार पुनः गहरा सवाल खड़ा कर दिया हैं।
वही परिजनों का कहना है कि नवजात को सामान्य इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज में लापरवाही बरती गई, जिससे उसकी मौत हो गई। मौत के बाद अस्पताल प्रशासन ने न सिर्फ कोई जानकारी साझा की, बल्कि अस्पताल बंद कर मौके से भाग गए। इस घटना की सूचना सरेआम होते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच स्वास्थ्य विभाग के विरुद्ध आक्रोशित हो गए। उनका सवाल था कि आखिर कैसे बिना पर्याप्त निगरानी के ऐसे अस्पतालों को चलने की अनुमति दी जा रही है।
लगातार हो रही स्वास्थ्य लापरवाहियों और निजी अस्पतालों की मनमानी ने स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर प्रश्नचिन्ह खड़े कर दिए हैं। अगर सूत्रों की माने तो हॉस्पिटल संचालक दूर दराज के हर गावों मे अपना दलाल सेट किये हुए है जो भोले भाले लोगो को कमीशन के चक्कर मे अपने जाल मे फ़सा कर हॉस्पिटल तक पहुचाते है जहा लगातार ऐसी घटना घटित होती है । लोगों की मांग है कि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग तुरंत हस्तक्षेप कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करे ताकि ऐसे घटनाओ पर अंकुश लगे।
खबर लिखे जाने तक परिजन शव को अस्पताल के बाहर रखकर कार्यवाही की मांग पर अड़े हुवे थे इस संबंध मे थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने बताया की सूचना के उपरांत मौके पर पुलिस भेज दी गयी है तहरीर मिलने पर जाचोपरांत प्रभावी कार्यवाही की जाएगी।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें