- कुशीनगर ।
कुशीनगर्। नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के नौरंगिया में सूर्य उपासना के महा पर्व छठ पूजा केमिलकर पर सोमवार को शिवमन्दिर वाले बड़े पोखरा परिसर में सूचना प्रसारण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा श्रद्धालुओं के लिए धार्मिक विकास कार्यों , प्रदर्शनी सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि आयोजित किया गया। इसमें प्रमुख रूप से सांसद विजय कुमार दूबे,खड्डा विधायक विवेकानंद पाण्डेय,पड़रौना विधायक मनीष जायसवाल एवं अपर निदेशक अरविंद कुमार मिश्रा सूचना प्रसारण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार मौजूद रहे। सूचना विभाग द्वारा लगाए गया प्रदर्शनी एवं कुछ सांस्कृतिक क्षण को देखने के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद विजय दुबे ने कहा कि देश में मोदी और प्रदेश मे योगी शासन में हिंदू आस्था को काफी स्तर पर बढ़ावा देखने को मिल रहा है।प्राकृतिक रूप से सूर्य उपासना छठ के इस महा पर्व पर पूरे देश के लाखों श्रद्धालु पूरे हर्ष के साथ विधिवत व्रत पूजा आदि करके कल्याणकारी जीवन की मनोकामनाएं पूर्ण करने जैसे इच्छा पूरा करते है वहीं बिना भेद भाव के एक जुटता के साथ एक बहुत बड़ा उदाहरण भी देश, राष्ट्र समाज के लिए पेश करते है। कार्यक्रम को अपर निदेश सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अरविंद मिश्रा,विधायक विवेकानंद पाण्डेय, विधायक मनीष जायसवाल ने सभी को उज्वल भविष्य व बधाई शुभमंगलकामनाएं ज्ञापित किया। कार्यक्रम संयोजक ग्राम प्रधान एवं प्रधान संगठन जिला अध्यक्ष संतोष मणि त्रिपाठी सभी अतिथियों श्रद्धालुओं के प्रति आभार जताया । इस अवसर पर डाक्टर के0पी0गौड़, डाक्टर नीलेश मिश्रा,ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि शेषनाथ यादव,रूदल जायसवाल,डाक्टर प्रभुनाथ कुशवाहा,बबलू जायसवाल,सोनू तिवारी,रामनिवास,डिम्पल ,गोलू डब्लू सिंह,सतेंद्र सिंह आदि के साथ काफी संख्या श्रद्धालुजन मौजूद रहे। इस माध्यम से लक्ष्मीपुर नेबुआ रायगंज मैं धूमधाम से मनाया जा रहा है छठ पूजा का त्यौहार जहां पर श्रद्धालुओं ने सूर्य देवता का उपासना रखा और अर्घ दिया घर वापस लौटते भक्तो को लक्ष्मीपुर के श्रद्धालुओं ने जलपान कराया।
