डैफोडिल्स एकेडमी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को किया गया सम्मानित


लोक अधिकार

तमकुहीराज कुशीनगर। नगर पंचायत सेवरही के वार्ड नम्बर एक,ब्रह्मदेव गिरि स्वतंत्रता सेनानी नगर, तमकुही रोड के पकड़ीयार पूरबपट्टी स्थित प्रसिद्ध डैफोडिल्स एकेडमी ने स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित स्टुडेंट्स आफ द ईयर एचिवर क्लब वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान अपने छात्रों की शैक्षणिक उपलब्धियों का जश्न मनाया। इस समारोह की शुरुआत डायरेक्टर मनीष गिरि के प्रेरक संबोधन से हुई और छात्रों को मूल्यों को बनाए रखने और उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में मेधावी छात्रों के अभिभावकगण शामिल हुए। शैक्षणिक सत्र 2024-25 के उच्च प्रदर्शन करने वाले छात्रों सुमित, अनामिका,काश्वी , चैतन्य, रचित को 1100- 1100 रुपये का प्रोत्साहन सम्मान राशि का चेक देकर सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। वहीं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों सिद्धी, अनामिका व छवि को प्रशस्ति पत्र,मेडल व विशेष गिफ्ट हेम्पर प्राप्त करने पर उनके चेहरे खिल उठे। डैफोडिल्स एकेडमी छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु निरंतर तत्पर है और भविष्य में ऐसे बडे़ अवसरों के लिए छात्रों के लिए प्रयासरत है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें