कुशीनगर । नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासिनी छात्रा के पिता ने बगल के गांव के युवक पर उसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने और अश्लील मैसेज भेजकर शारीरिक शोषण की धमकी देने का आरोप लगाते हुए थानाध्यक्ष को प्रार्थना पत्र सौप कार्यवाई की मांग की है।
पीडित छात्रा के पिता का आरोप है कि उक्त युवक पिछले एक साल से उसे सोशल मीडिया के माध्यम से परेशान कर रहा हैं। आरोपी युवक ने छात्रा का फोटो वायरल करने के साथ-साथ उसे लगातार अश्लील मैसेज भेज कर धमकी दी कि विरोध करने पर जान से मार देंगे। पीड़िता के पिता के अनुसार बीते दिनों वह स्कूल से घर लौट रही थी तभी उक्त युवक उसका पीछा किया और जबरन छेड़खानी का प्रयास किया। इस दौरान गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी भी दी पीड़िता के पिता का कहना है कि युवक की हरकत से उसकी पुत्री की पढ़ाई और सामाजिक जीवन प्रभावित हो रहा है।इस सन्दर्भ में थानाध्यक्ष ने बताया कि इस समय हम किसी काम बस बाहर है तहरीर मिलने की जानकारी मेरे सज्ञान मे नही है यदि थाने पर तहरीर मिली होगी तो जाच कर उचित कार्यवाई की जाएगी।