कुशीनगर । क्षेत्र के पिपरा खुर्द, पिपरा ज्वाहिर एवं डेगरहा सहित आसपास के गांवों के लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारियों में इस बार प्रशासनिक उदासीनता साफ दिखाई दी। पर्व से पूर्व जिम्मेदारों द्वारा घाटों की सफाई का कोरमपूर्ति कर टूट-फूट की मरम्मत एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित न किए जाने से क्षेत्र के युवाओं में भारी आक्रोश देखने को मिला।
युवा अध्यक्ष भीम राय के नेतृत्व में समाजसेवी संदीप राय, मनीष राय, मंटी राय, भोला राय, मारुती राय, अनिल राय, प्रतीयूष राय, अमित राय, आयुष राय, अभिषेक राय, अनुपम राय, पिंटू राय, दीपक राय सहित अन्य युवाओं ने अपने स्तर से घाटों की साफ-सफाई कर उदाहरण प्रस्तुत किया।
अव्यवस्था के बावजूद श्रद्धालु महिलाएं और व्रती भक्त उसी उत्साह और आस्था के साथ छठ मइया की पूजा-अर्चना व डूबते सूर्य को अर्घ देने मे लीन रहीं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि भविष्य में ऐसे पवित्र अवसरों पर घाटों की व्यवस्था समय से सुनिश्चित की जाए ताकि श्रद्धालुओं को असुविधा न हो।
