अस्सी वर्षीय वृद्ध हुए लापता, परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल


संवाददाता – त्रिलोकी नाथ राय

कन्दवा, चंदौली । स्थानीय थाना अंतर्गत पई गांव के अस्सी वर्षीय वृद्ध गुलल्लन राय पुत्र नर्बदेश्वर राय घर से ही लापता हो गये है।परिवार जनों के अनुसार गुल्लन राय क़ी मानसिक स्थिति बुढ़ापा के कारण ठीक नहीं थी। उनका कद 5.6 फीट लगभग उम्र- 80 वर्ष लगभग, रंग गेहुँवा और पहनावा- सपेद गज्जी,सफेद लुंगी थी, दिनांक 7 अक्टूबर को जब परिजनों ने उनको दोपहर में ही घर में नहीं पाया तो बहुत खोज बीन क़ी। इधर उधर रिश्तेदारी में भी पूछताछ हुई, शाम तक जब घर वापस नहीं आये तो परिजन बहुत चिंतित हुए और रोने लगे।परिजनों द्वारा अन्य जगहों पर दो दिनों तक खोज बीन किया गया किन्तु अभी तक कोई सुराग नही मिल पाया है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। गुमशुदगी क़ी तहरीर थाना में परिवार जनों द्वारा देते हुए आम जनमानस से यह मार्मिक अपील क़ी गई है कि जिस सज्जनों को ये बुजुर्ग दिखे तो ग्राम-पई (कुसी), पोस्ट: कम्हरियाॉ थानाः- कन्दवा जिला चन्दौली (उ0प्र० मोबाइल नंबर :-9580747357, 7985200705 पर सूचना देने की कपा करें। उन्हें पहँचाने पर राह खर्च और उचित पुरस्कार भी दिया जायेगा।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें