बक्सर, बिहार। आगामी बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर बक्सर विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मियां तेज़ हो गई हैं। इसी क्रम में, एक अत्यंत महत्वपूर्ण और विस्तृत बैठक आयोजित की गई, जिसमें कई कद्दावर राजनेता और स्थानीय प्रमुख कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में चुनावी चर्चा को अंतिम रूप देना और जीत सुनिश्चित करने के लिए एक ठोस एवं प्रभावी आगामी रणनीति पर विचार-विमर्श करना था।
शीर्ष नेतृत्व ने किया चुनावी मंथन
बैठक में उत्तर प्रदेश बलिया से पूर्व मंत्री श्री नारद राय जी और उत्तर प्रदेश सरकार में परिवहन मंत्री मा० दयाशंकर सिंह जी ने प्रमुख रूप से भाग लिया।
इन वरिष्ठ नेताओं ने क्षेत्र के वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य, जनसमस्याओं, और मतदाता रुझानों पर गहनता से चर्चा की। बैठक में खासकर बूथ स्तर तक की माइक्रो-प्लानिंग और विभिन्न वर्गों के मतदाताओं के बीच समन्वय स्थापित करने पर जोर दिया गया।
कार्यकर्ताओं के साथ ज़मीनी तैयारी
बैठक में शामिल शीर्ष नेताओं ने क्षेत्र के समर्पित सहयोगियों और कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद किया, ताकि ज़मीनी हकीकत को समझा जा सके।
मौके पर गाज़ीपुर पीएम योजना के जिला अध्यक्ष अश्वनी राय, पूर्व ब्लाक प्रमुख चौसा धनंजय राय ‘ गुड्डू’ सतीश राय,प्रियरंजन राय जी, अमरेश कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
