ब्रह्मर्षि वेलफेयर एसोसिएशन की प्रथम वर्षगांठ सकुशल संपन्न, विस्तार पर हुई चर्चा


लखनऊ: ब्रह्मर्षि वेलफेयर एसोसिएशन की प्रथम वर्षगांठ शनिवार को ममता पैलेस गोमतीनगर में सकुशल संपन्न हुई और उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और दिल्ली से आये हुए सभी कार्यकर्ताओं के साथ संगठन विस्तार पर चर्चा हुई कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजेश राय ने सभी आये हुए लोगों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आज संगठन जिन ऊंचाइयों को छू रहा है इस स्तर पर सभी लोगों को मिलकर मजबूती प्रदान करने का काम करेंगे तभी विस्तार हो पायेगा जानकारी देते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता त्रिलोकी नाथ राय ने बताया कि कार्यक्रम में सभी प्रांतों से आये हुए सभी जिलाध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष और कार्यकारिणी के सैकड़ो सदस्य उपस्थित थे,

उन्होंने कार्यक्रम में अपनी बात रखते हुए कहा कि कार्यकारिणी के सभी स्तरों पर कम से कम छ माह में एक बार संगठन द्वारा जाने अनजाने में हुई गलतियों पर समीक्षा होनी चाहिए और संगठन को निचले स्तर ऊपर की तरफ से ले जाना होगा तभी विस्तार जल्दी होगी। अतिम में उन्होने कहा कि सितमगर वक्त का तेवर बदल जाए तो क्या होगा, मेरा सर और तेरा पत्थर बदल जाये तो क्या होगा, अमीरों कुछ न दो ताने तो मत दो हम फकीरों को, जरा सोचो अगर मंजर बदल जाये तो क्या होगा? संगठन के राष्ट्रीय कार्यवाहक महासचिव जीतेन्द्र राय बबलू ने कहा कि संगठन में विश्वास और त्याग से चलता है केवल आरोप प्रत्यारोप से संगठन के विस्तार की गति धीमी हो सकती है संगठन में कोई पदाधिकारी रहे या न रहे ये संगठन निर्बाध गति से चलना चाहिए आज के समय में संगठन के द्वारा ब्लड डोनेट किया जा रहा है, लोगों को आर्थिक रूप से मदद की जा रही है जो काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि जिला संगठन का एक संरक्षक बनाया जाना चाहिए ताकि विस्तार हो जिला स्तर पर समीक्षा करके एक कोष भी बनाया जाना चाहिए अखिलेश राय ने कहा कि निष्क्रिय सदस्यों को चर्चा कर के पदमुक्त कर दिया जाये और नये ऊर्जावान सदस्यों को मनोनीत किया जाये सदस्य्ता अभियान को बल देने के लिए एक सिमित डाटा उपलब्ध कर के उनको कम से कम सदस्यता शुल्क लेकर उनको शामिल किया जाये राष्ट्रीय संगठन मंत्री दिवाकर राय ने कहा कि सदस्यता ऑफलाइन होनी चाहिए तब विस्तार होगा जितेन्द्र राय आजमगढ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ने नियमावली पर विचार करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अधिकारों के विकेन्द्रीकरण पर जोर दिया ताकि संगठन मजबूत हो। उन्होंने कहा कि संगठन के विकास को नीचे से ऊपर की ओर क्रमागत जाना चाहिए ताकि विकास हो देवरिया के जिलाध्यक्ष रामएकबाल राय ने कहा कि समाज के निचले तवके के बारे में एक ऐसी कार्य योजना पर विचार करने पर जोर दिया ताकि गरीब युवाओं के लड़‌कों के लिए रोजागार की व्यवस्था की जाय । लोगों का भला करने के लिए कम लागत पर शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं में सहयोग हो प्रेम प्रकाश नारायन सिंह ने कहा कि मिनिमम सदस्यता शुल्क रखा जाये ताकि सभी लोग दे पाने में सक्षम रहें संगठन पहले है व्यक्ति बाद में होता है इसलिए अपने अहंकार को सिमित करके त्याग पूर्वक संगठन का विस्तार हो सके प्रबंध समिति का विस्तार हो और केवल बुद्धिजीवी लोग ही उसमे शामिल हो बिहार से आये हुए उदय प्रसाद सिंह ने कहा कि गरीब परिवारो के लिए विशेष रूप से एक प्रकोष्ठ बनाया जाना चाहिए और हर जिले में एक भूमिहार ब्राह्मण सेवा सदन भी बनाया जाना चाहिए संगठन के पदाधिकारियों को नसीहत देते हुए कहा कि अति महत्वकांक्षी होना संगठन के लिए घातक है। सच्चिदानंद राय सेवा निवृत आर एफ सी ने कहा कि संगठन को निचले स्तर से विस्तारवादी नीति अपनानी होगी। अध्यक्ष ने आये हुए सभी अथितियों को ऊर्जावान बनाने एवं जागरूक करने पर जोर देते हुए कहा कि सभी लोग मिल जुल कर निचले स्तर से संगठन को मजबूती प्रदान करेगा आये हुए सभी सदस्यों के प्रति आभार ज्ञापन बबलू राय ने किया, कार्यक्रम का संचालन कामेश्वर राय कमलेश ने कियाइसके अलावा कार्यक्रम में रजनीश राय, ध्रुव राय सच्चिदानंद राय पूर्व (आर एफ सी) जिलाध्यक्ष गाज़ीपुर प्रफुल्ल चंद्र राय, प्रमोद राय, अजीत राय, प्रदेश महामंत्री रासविहारी राय, राकेश रंजन राय अंकुर राय, कुशीनगर से बबलू राय जी , विनय राय , दुर्गेश राय अखिलेश राय छपरा से उदय प्रताप सिंह जी , राजीव रंजन सिंह जी , मनमोहन पाण्डेय देवरिया से राम एकबाल राय और रोहित राय के साथ सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें