हाई कोर्ट के आदेश पर घोसी तहसील प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, नदवा खास में चला बुलडोजर — कब्जेदारों में मचा हड़कंप


मऊ (घोसी): घोसी तहसील क्षेत्र के नदवा खास में सोमवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण को हटाया। यह कार्रवाई इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश के अनुपालन में की गई, जिससे गांव में हड़कंप मच गया। गाटा संख्या 588, रकबा 0.166 हेक्टेयर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराते हुए प्रशासन ने स्पष्ट संदेश दिया कि अवैध कब्जे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।

प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई में गांव के तीन लोगों द्वारा किए गए कब्जे को हटाया गया। जानकारी के अनुसार, राम वचन पुत्र नाथा ने दीवार खड़ी कर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था, वहीं गणेश पुत्र सदाफल और नरेश पुत्र सदाफल ने पशु शेड बनाकर जमीन को घेर लिया था। बुलडोजर की कार्रवाई के दौरान सभी निर्माण ध्वस्त कर दिए गए।

मौके पर तैनात रहा भारी पुलिस बल 

कार्रवाई के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी। तहसीलदार धर्मेंद्र पाण्डेय के नेतृत्व में नायब तहसीलदार गौरव सिंह, लेखपाल अरविंद पाण्डेय, विवेक कुमार सिंह सहित प्रशासनिक अमला और पुलिस टीम मौके पर मौजूद रही।

तहसीलदार धर्मेंद्र पाण्डेय ने क्या कहा?

कार्रवाई के तहसीलदार धर्मेंद्र पाण्डेय ने कहा कि “यह कार्रवाई बबलू यादव बनाम उत्तर प्रदेश सरकार मामले में माननीय उच्च न्यायालय के आदेश पर की गई है। सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। नदवा खास में की गई यह कार्रवाई एक चेतावनी है उन सभी लोगों के लिए जो सरकारी संपत्ति पर अवैध निर्माण या कब्जा करने की सोच रहे हैं। कानून से ऊपर कोई नहीं है।”

उन्होंने यह भी कहा कि तहसील प्रशासन लगातार ऐसे मामलों की निगरानी कर रहा है और किसी भी अतिक्रमण की सूचना पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

ग्रामीणों में चर्चा, कब्जेदारों में खलबली

प्रशासन की इस बड़ी कार्रवाई के बाद नदवा खास और आसपास के गांवों में चर्चा का माहौल है। जहां आम ग्रामीणों ने प्रशासन की इस पहल की सराहना की है, वहीं कब्जा करने वालों में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों ने उम्मीद जताई कि इस तरह की कार्रवाइयों से सरकारी जमीनों को बचाया जा सकेगा और ग्राम विकास की योजनाएं प्रभावी ढंग से लागू हो सकेंगी।

रिपोर्ट – उमाशंकर

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें