श्रीकाशीदास बाबा क्रिकेट प्रतियोगिता 2026 का हल्दी में हुआ भव्य समापन


संवाददाता – त्रिलोकी नाथ राय

हल्दी /बलिया। स्थानीय तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत हल्दी में श्री काशीदास बाबा क्रिकेट प्रतियोगिता 2026 तीसरे संस्करण का 10 जनवरी को भव्य तरीके से समापन हुआ ।

श्री काशीदास बाबा क्रिकेट प्रतियोगिता 2026 सीजन- 3 के मुख्य आयोजक वर्तमान जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि हिमांशु उपाध्याय रहे 10 जनवरी को एक ऐतिहासिक फाइनल मुकाबला उत्तर प्रदेश की टीम यूपी एकादश बनाम बिहार की छपरा एकादश के बीच हुआ जिसमें पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करती हुई यूपी एकादश की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 236 रनों का एक विशाल स्कोर खड़ा की, वही जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी छपरा की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और छपरा की टीम को 49 रनों के बड़े अंतराल से हार सामना करना पड़ा ।

फाइनल मुकाबले के मैंन ऑफ द मैच और मैंन ऑफ द सीरीज रहे यूपी एकादश टीम के युवा खिलाड़ी गुडेश यादव रहे जिन्होंने पूरे प्रतियोगिता में 168 रन और 2 विकेट लिए ।

मुख्य अतिथि के रूप में 72 लोकसभा के वर्तमान सांसद सनातन पाण्डेय के बड़े सुपुत्र उपस्थित रहे और विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किए और खिलाड़ियों को हौसला बढ़ाए ।

कमेंटेटर की भूमिका में ऑल इंडिया कॉमेंटेटर “चिक्कू बाबा” सहयोगी कॉमेंटेटर शिबू सिंह स्कोरर की भूमिका में तेजन कृष्णा कन्हैया रहे और अंपायर की भूमिका में डंपू विशाल प्रताप और पोंटिंग रहे

आयोजन समिति के सभी सदस्यों ने खूब मेहनत की जिसमें उद्घाटन मुकाबला आरा बिहार और ब्रह्मपुर बिहार के बीच खेला गया । जिसमें पहले बल्लेबाजी करती हुई आरा बिहार की टीम ने 212 रन बनाई निर्धारित 14 ओवर में जवाब में उतरी बल्लेबाजी करने ब्रह्मपुर बिहार की शुरुआत अच्छी नहीं रही और ब्रह्मपुर की टीम को 67 रनों से पराजित होना पड़ा। हालांकि ब्रह्मपुर के टीम के तरफ से निशांत ने 76 रनों की पारी जरूरत खेली लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। वही आरा बिहार के टीम के तरफ से बबलू ने 86 रन की तूफानी की पारी खेली जिसमें 9 छक्के और 5 चौके लगाए और उद्घाटन मुकाबले के मैंन ऑफ द मैच रहे ।

आयोजक हिमांशु उपाध्याय ने बताया कि यह रोमांचक मुकाबला पांच दिनों तक लगातार जारी रहा।जिसमें बक्सर, छपरा, आरा, रसड़ा, बैरिया, इत्यादि खिलाड़ियों की टीम भाग लिया ।

उन्होंने बताया कि विगत तीन वर्षों से यह भव्य आयोजन करवाया जा रहा है। और लोगों द्वारा खूब सराहना की जा रही है। आगे भी यह कार्यक्रम निरंतर जारी रहेगा। मैच को देखने के लिए क्षेत्रीय ग्रामीणों की हजारों की संख्या में भीड़ लगी रही।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें