बलकुड़िया बाजार में दो पक्षों में मारपीट, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष समेत दस पर केस दर्ज


 

कुशीनगर । नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के बलकुड़िया बाजार में बीते दिनों दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक पक्ष के भाजपा पिपरा बाजार मंडल के उपाध्यक्ष बृजभूषण गुप्ता सहित चार लोगों तथा दूसरे पक्ष के सागर सिंह समेत छह लोगों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

बलकुड़िया निवासी सागर सिंह ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि बृजभूषण गुप्ता, जो एक निजी विद्यालय के संचालक भी हैं, उनके विद्यालय की अव्यवस्था का वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल किया था। इसी बात से नाराज होकर 28 अक्टूबर को बृजभूषण गुप्ता ने उन्हें चौराहे पर बुलाकर अपने साथियों के साथ मारपीट की।

वहीं, बृजभूषण गुप्ता ने आरोप लगाया कि 29 अक्टूबर की शाम वे चौराहे की एक दुकान पर अंडा खरीदने गए थे, तभी सागर सिंह अपने सहयोगियों के साथ पहुंचकर उनके साथ मारपीट करने लगे। इस घटना को मौके पर मौजूद कई लोगों ने देखा।

फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें