बलकुड़िया बाजार में मारपीट, धारदार हथियार से तीन लोग घायल


 

कुशीनगर । नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के बलकुड़िया बाजार में बृहस्पतिवार देर शाम किसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसमे एक ही परिवार के एक महिला व एक पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गईं। सूचना पर पहुची 112 की पुलिस घायलों को इलाज हेतु भेजवाते हुए अग्रिम कार्यवाई में जुटी हुई है।

घटना शाम 8 बजे के करीब की बताई जा रही है।उक्त बाजार निवासी राजू पटेल व जितेंद्र गोंड के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी सुरु हुई जो देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गई। इसी बीच राजू पटेल के भाई राजन तथा माँ ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो जितेंद्र व उनके सहयोगियों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में राजू की माँ व भाई राजन घायल हो गए।

सूचना पाकर मौके पर पहुँची डायल 112 पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजवाया और घटना की जानकारी थाने को दी। फिलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।इस सम्बंध में थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया कि घायलों को इलाज हेतु भेजवाया आगे की कार्यवाई की जा रही है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें