घोसी (मऊ): छठ महापर्व के पावन अवसर पर घोसी नगर के नरोखर पोखरा स्थित छठ घाट पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं को पंचमेवा प्रसाद वितरित कर सनातन धर्म प्रेमियों को छठ महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं।
बजरंग दल के जिला संयोजक प्रांशु सिंह तेजस ने बताया कि पिछले कई वर्षों से छठ महापर्व के अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया जाता है। उन्होंने कहा कि यह पर्व आस्था, श्रद्धा और पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक है, और समाज में एकता एवं संस्कारों को मजबूत करता है।
प्रसाद वितरण कार्यक्रम में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान यश वर्मा, आर्यन बरनवाल, सुमित वर्मा, आलोक बरनवाल, कमल, सूर्यप्रताप, प्रियांशु मौर्य, दीपक चौहान, क्षितिज राय आदि कार्यकर्ता सक्रिय रूप से मौजूद रहे।
Edited by Umashankar
