बहादुरपुर पुलिस कराती है हर वर्ष चौबीस घंटे का अखण्ड महामंत्र की जाप
तारकेश्वर शाही लोक अधिकार
तमकुहीराज कुशीनगर । थाना तरया सुजान अंतर्गत पुलिस चौकी बहादुरपुर उत्तर प्रदेश बिहार सीमा पर स्थित ब्रह्मलीन बाबा दोना शुक्ल महराज धाम के दरबार में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अखण्ड महामंत्र की जाप दो अगस्त से शुरू हो कर तीन अगस्त को विशाल भंडारा के साथ सम्पन्न हुआ। उक्त जानकारी देते हुए चौकी प्रभारी बहादुरपुर अनुराग शर्मा ने मिडिया को बताया कि इस क्षेत्र की सभी धर्म अनुयाइयों ने इस विशाल भंडारा में आकर प्रसाद ग्रहण किया।
उन्होंने बताया कि हर वर्ष तरया सुजान पुलिस द्वारा आम भक्तों के सहयोग से चौबीस घंटे महामंत्र का जाप होता रहा है। अत्यधिक संख्या में कन्या पूजन भी किया गया और कन्याओं को सबसे पहले विशाल भंडारा का प्रसाद ग्रहण कराया गया। उसके उपरांत क्षेत्र से आये हुए सभी धर्म अनुयाइयों को प्रसाद ग्रहण कराया गया।
इस विशाल भंडारा में आये हुए लोगों ने बताया कि इस अखण्ड महामंत्र की जाप सुरु होते ही इन्द्रदेव प्रसन्न होकर झमाझम बारिश की शुरुआत कर दिए। जिससे आमजन काफी खुश नजर आ रहे थे। इस मौके पर थाना तरया सुजान प्रभारी निरीक्षक धनवीर सिंह, क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज, सहित अधिक मात्रा में पुलिस बल व क्षेत्र के लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

