कुशीनगर । परंपरागत बड़हरा डोल मेला बड़े हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ सम्पन्न हुआ। मेले में क्षेत्रीय ग्रामीणों के साथ-साथ दूर-दराज़ के जिलों से आए श्रद्धालुओं ने भारी संख्या में भाग लिया। धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक परंपरा से ओत-प्रोत यह आयोजन देर रात तक चलता रहा।
मेले में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। डोल यात्रा के दौरान सजीव झांकियों ने श्रद्धालुओं को आकर्षित किया। भगवान की भव्य शोभायात्रा में ढोल-नगाड़ों की गूंज और शंखनाद से वातावरण भक्तिमय हो उठा। श्रद्धालुओं ने जगह-जगह फूल वर्षा कर डोल यात्रा का स्वागत किया।
मेले में लगे व्यापारिक स्टॉलों ने भी रौनक बढ़ाई। झूले, मिठाई, खिलौने और घरेलू सामान की दुकानों पर बच्चों और बड़ों की भीड़ उमड़ी रही। ग्रामीणों ने मेले का जमकर आनंद उठाया।
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए। मौके पर सीओ अजय कुमार एवं कोतवाल हर्षवर्धन सिंह पुलिस बल के साथ मुस्तैद रहे। वहीं मेले की व्यवस्था को सफल बनाने में आनंद गुप्ता, दीपक सिंह, राजप्रकाश, गरिजेश उपाध्याय, मिथलेश मौर्या और संदीप यादव की अहम भूमिका रही।
सुरक्षा व यातायात व्यवस्था पर निरंतर निगरानी रखी गई। प्रशासनिक सख्ती और जिम्मेदारों की तत्परता के चलते मेला सकुशल और शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ।