कंपोजिट विद्यालय लाखीपुर में छात्रों के साथ अभद्रता और अवैध वसूली का आरोप, बजरंग दल और विहिप के पदाधिकारियों ने की शिकायत


घोसी। घोसी कोतवाली अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय लाखीपुर में पदस्थ सहायक अध्यापक परमानंद कुमार पर छात्रों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्रों के अनुसार, विद्यालय में कलावा बांधने, माथे पर तिलक लगाने या माला पहनने वाले बच्चों के साथ गाली-गलौज की जाती है, साथ ही नाम काटने और विद्यालय से निकालने की धमकी भी दी जाती है।इतना ही नहीं, अंक पत्र देने के नाम पर 500-500 रुपये की अवैध वसूली का भी आरोप लगाया गया है।

सूचना मिलते ही बजरंग दल जिला संयोजक प्रांशु सिंह तेजस, विश्व हिंदू परिषद सुरक्षा विभाग के जिला उपाध्यक्ष नितेश मिश्रा, तथा कार्यकर्ता अभिषेक सोनकर, रोहित मद्धेशिया, विशाल जायसवाल, शिवम चौरसिया, हिमांशु जायसवाल, अभिषेक गुप्ता, आकाश भारद्वाज और विशाल भारद्वाज मौके पर पहुंचे। उन्होंने विद्यालय में स्थिति का निरीक्षण किया और तत्काल थाना प्रभारी को मामले की जानकारी दी।

घोसी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक प्रेमेंद्र कुमार सिंह ने कहा, “यह मामला मेरे संज्ञान में आया है। जांच की जा रही है जांचोपरांत जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।”

इस मामले को लेकर क्षेत्र में नाराजगी का माहौल है और अभिभावकों ने भी निष्पक्ष जांच की मांग की है। संगठन ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो वे जनआंदोलन करने को विवश होंगे।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें