AK-47 गैंग ने पत्रकार को दी जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज


 

कुशीनगर । नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र से सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहाँ एक पत्रकार को AK-47 गैंग द्वारा खुलेआम जान से मारने की धमकी दी गई है। मामला सामने आते ही पत्रकारों में भारी आक्रोश फैल गया है। पुलिस ने अब मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
खजुरिया गांव निवासी प्रभंस विश्वकर्मा पेशे से पत्रकार हैं और सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं। उन्होंने हाल ही में पुलिस अधीक्षक द्वारा कुख्यात 7171 लाला गैंग के खुलासे और गिरफ्तारी पर एक पोस्ट खबर सहित फेसबुक पर साझा की थी। पोस्ट में उन्होंने एसपी के साथ उनकी पुलिस टीम की सराहना की थी। इसी पोस्ट पर “आयुष उपाध्याय” नामक फेसबुक आईडी से उन्हें धमकी दी गई — “AK-47 गैंग के टारगेट पर हो, जल्द तेरी खबर बनेगी”।इतना ही नहीं, धमकी देने वाले ने क्षेत्र के कई युवकों को फोन कर चौराहे पर हत्या की साजिश की बात कहकर फेसबुक स्टोरी में भी पोस्ट डाला। घटना के बाद पत्रकारों में दहशत फैल गई है और सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।पीड़ित पत्रकार ने 22 जुलाई को थानाध्यक्ष को तहरीर देकर FIR दर्ज करने की मांग की थी, लेकिन पुलिस ने शुरुआत में टालमटोल रवैया अपनाया। मामला तूल पकड़ता देख गुरुवार को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है।
इस संबंध मे थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया कि मामला गंभीर है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें