तैयारियां पूरी, पूजन आरती, प्रसाद वितरण व भंडारा का हओगा आयोजन
– गायक दीपक व गायिका अमीषा प्रस्तुत करेंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
लोक अधिकार
तमकुहीराज कुशीनगर। तमकुही विकास खंड के ग्राम पंचायत राजापाकड़ के श्री विश्वकर्मा मंदिर परिसर में बुधवार को भव्य पूजन समारोह आयोजित किया जाएगा। सुबह 10 बजे पूजा-अर्चना और आरती से कार्यक्रम की शुरुआत होगी। इसके उपरांत सायं पांच बजे से प्रसाद वितरण व भण्डारे का आयोजन होगा, जिसमें श्रद्धालु और भक्तजन सम्मिलित होकर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
प्रधान प्रतिनिधि सिकन्दर शर्मा ने बताया कि सायं 7 बजे से देर रात तक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा। इस दौरान गायिका अमीषा गुप्ता और गायक दीपक यादव ‘रूद्र’ भजन प्रस्तुत करेंगे। आयोजकों ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में भक्ति और मनोरंजन का सुंदर संगम देखने को मिलेगा। मंदिर परिसर सजाया गया है और व्यवस्थाओं को व्यवस्थित रखा गया है। श्रद्धालु दिनभर पूजा-अर्चना में सम्मिलित होकर उत्सव का आनंद लेंगे।