कुशीनगर। जिले के पडरौना कोतवाली थाना क्षेत्र के जंगल नाहर छपरा में सोमवार आधी रात को सुखल चौहान के झोपड़ी से अज्ञात कारणों से लगी आग से तीन बकरियों की जल कर मौत होने के साथ ही पाँच बकरी व दो भैंस झुलस गई l एक भैंस की हालत गंभीर है l सूचना पर पहुँके पशु चिकित्सक एवं हल्का लेखपाल ने जाँच किया l मौके पर पहुँचे सदर विधायक मनीष जायसवाल ने हर संभव प्रशासनिक मदद का भरोसा दिया l
थाना कोतवाली पडरौना के ग्राम जंगल नाहर छपरा के सुखल यादव टोला निवासी सुखल चौहान ने घर के पास पशुओं के रहने के लिए झोपड़ी बना रखा है l रोज की भाँति सोमवार रात को आठ बकरी एवं दो भैंस को चारा खिलाने के बाद झोपड़ी में बाँध कर सो गए थे l आधी रात को झोपड़ी से अचानक आग की लपट दिखाई दिया l शोर सुनकर कर ग्रामीण आग बुझाने दौड़े l परिजनों सहित ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद भी झोपड़ी जल कर राख हो गई l इस घटना में झोपड़ी में बधी तीन बकरी की जल कर मौत हो गई l वहीं पाँच बकरी वो दो भैंस झुलस गई l एक भैंस की हालत गंभीर है l सूचना पाकर मंगलवार सुबह पहुँचे हल्का लेखपाल ने क्षति का आकलन किया l पशु चिकित्स्कों की टीम ने भी जली बकरियों एवं भैंसों की जाँच कर दवा दिया l मौके पर पहुँचे सदर विधायक मनीष जायसवाल ने पीड़ित परिवार को हर संभव प्रशासनिक मदद का भरोसा दिया l इस अवसर पर प्रमोद गौतम मुन्ना भाई विघुत विभाग, सौरभ जायसवाल, निर्भय गुप्ता, दिनेश प्रसाद, संदीप चौहान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, साहब चन्द्र चौहान, सुरेश फौजी, सुखल यादव, सहित सैकड़ों लोगों मौके मौजूद रहे ।

