नंदगंज (गाज़ीपुर)। ड्रग डीलर्स वेलफेयर सोसायटी गाज़ीपुर द्वारा 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर न्यू मार्केट, मिश्रा बाजार में भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सोसायटी के चेयरमैन अजय सर्राफ एवं अध्यक्ष राम अवतार यादव ने संयुक्त रूप से तिरंगा फहराया और उपस्थित लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर देश की एकता, अखंडता तथा संविधान की गरिमा को बनाए रखने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में प्रतिवर्ष की भांति समाजसेवा एवं फार्मा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए एलेक्स फार्मा के संचालक संतोष तथा कृष्णा मेडिकल स्टोर, लंका के संचालक सुनील कुमार को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सम्मान प्राप्त करने पर दोनों ने सोसायटी के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में आरसीडीए उत्तर प्रदेश के संगठन मंत्री पुनीत सिंघल, सोसायटी के संरक्षक अरविंद राय, उपाध्यक्ष चंद्र प्रकाश तिवारी, संयुक्त मंत्री प्रदीप कुशवाहा, संगठन मंत्री धीरज गुप्ता, मीडिया प्रभारी संतोष कुमार, ऑडिटर राम आशीष प्रजापति सहित बड़ी संख्या में केमिस्ट भाई उपस्थित रहे। सभी ने राष्ट्र निर्माण में अपनी सहभागिता निभाने का संकल्प दोहराया।
कार्यक्रम के समापन पर सोसायटी के महामंत्री अश्वनी राय ने उपस्थित सभी केमिस्ट भाइयों एवं अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
इसी क्रम में नंदगंज रामपुर बंतरा बाईपास के समीप ड्रग डीलर्स वेलफेयर सोसायटी नंदगंज इकाई द्वारा भी गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। सोसायटी के अध्यक्ष एम. खालिद ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी।
इस अवसर पर चंद्रभान बिंद, फहीम अख्तर, संतोष राय, श्रीराम सिंह यादव सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में मिष्ठान वितरण किया गया तथा सभी ने देश की प्रगति एवं समृद्धि की कामना की।
