शादियाबाद (गाजीपुर)शादियाबाद स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा ने उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन के बल पर एक बार फिर क्षेत्र में अपनी मजबूत पहचान बनाई है। बैंक मैनेजर राजीव कुमार के कुशल नेतृत्व में शाखा द्वारा चलाए गए रि-केवाईसी (Re-KYC) अभियान में उल्लेखनीय सफलता हासिल की गई।
लॉगिन डे के अवसर पर शादियाबाद शाखा ने कुल 502 खातों की रि-केवाईसी प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूर्ण किया, जो जिले स्तर पर एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। इस शानदार प्रदर्शन के लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया प्रबंधन द्वारा शादियाबाद शाखा की सराहना की गई।
इस अभियान में बैंक मैनेजर राजीव कुमार के साथ दीपक कुमार, दयानंद कुमार, हितैची हुकुम सहित बैंक मित्र प्रयाग कुशवाहा, पवन सिंह और मुकेश कन्नौजिया की सक्रिय भूमिका रही। सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने टीम भावना के साथ कार्य करते हुए ग्राहकों से संपर्क किया और उन्हें रि-केवाईसी की प्रक्रिया के प्रति जागरूक किया।
बैंक स्टाफ ने यह सुनिश्चित किया कि किसी भी खाताधारक को असुविधा न हो और सभी कार्य पारदर्शिता व त्वरित गति से पूरे किए जाएं। खाताधारकों ने भी बैंक कर्मचारियों के सहयोगात्मक व्यवहार और कार्यशैली की सराहना की।
बैंक मैनेजर राजीव कुमार ने कहा कि यह सफलता पूरी टीम के सामूहिक प्रयास का परिणाम है। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी ग्राहकों को बेहतर, सुरक्षित और समयबद्ध बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए शादियाबाद शाखा निरंतर प्रयासरत रहेगी।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शादियाबाद शाखा की इस उपलब्धि से न केवल बैंक की प्रतिष्ठा बढ़ी है, बल्कि ग्राहकों का विश्वास भी और मजबूत हुआ है।
