मकर संक्रांति पर सुंदरकांड पाठ व खिचड़ी भोज, सीओ सुधाकर पांडेय ने किया डालिम्स सनबीम स्कूल के नववर्ष कैलेंडर का लोकार्पण


गाजीपुर। मुहम्मदाबाद मकर संक्रांति के पावन अवसर पर डालिम्स सनबीम स्कूल गांधी नगर के ज्ञान परिसर में बृहस्पतिवार को धार्मिक व सांस्कृतिक गरिमा के साथ तुलसीदास रचित सुंदरकांड का संगीतमय पाठ आयोजित किया गया। सुंदरकांड पाठ एवं आरती के उपरांत विद्यालय परिसर में खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में अभिभावक व गणमान्य लोग शामिल हुए।

इस अवसर पर मोहम्मदाबाद के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) सुधाकर पांडेय ने डालिम्स सनबीम स्कूल गांधी नगर के नववर्ष कैलेंडर का विधिवत लोकार्पण किया और शैक्षिक सत्र 2026-27 की प्रवेश प्रक्रिया का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के निदेशक हर्ष राय भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कैलेंडर अनावरण और प्रवेश प्रक्रिया का शुभारंभ करते हुए सीओ सुधाकर पांडेय ने कहा कि मकर संक्रांति सूर्य के प्रकाश और ऊर्जा का पर्व है, जो समाज को नई दिशा और सकारात्मक सोच प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि डालिम्स सनबीम स्कूल गांधी नगर का शैक्षिक योगदान भी सूर्य की तरह निरंतर गतिमान और प्रेरणादायक है। विद्यालय अपनी शैक्षिक परंपराओं के माध्यम से बच्चों के व्यक्तित्व, आत्मविश्वास और जीवन मूल्यों को उजागर कर रहा है।

विद्यालय के निदेशक हर्ष राय ने अतिथियों और अभिभावकों का स्वागत करते हुए कहा कि मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित खिचड़ी भोज सामाजिक समरसता और मानवीय मूल्यों का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि विद्यालय का लक्ष्य विद्यार्थियों की आकांक्षाओं को उदीयमान सूर्य की तरह आकार देना है। नए शैक्षिक सत्र की प्रवेश प्रक्रिया और कैलेंडर इस बात का प्रमाण है कि विद्यालय अभिभावकों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए सतत प्रयासरत है।

कार्यक्रम के दौरान इंस्टाग्राम स्टार सिंटू सरगम, प्रिया यादव, सत्यनारायण राय, मनन जी वर्मा, जनार्दन राय, मनोज सिंह, जज यादव, प्रवीण वर्मा, अवनीश राय, मनीष राय, संतोष यादव सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। पूरे कार्यक्रम में धार्मिक आस्था, सामाजिक सौहार्द और शैक्षिक चेतना का सुंदर संगम देखने को मिला।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें