ईशानेश्वर महादेव मंदिर तक जाने वाले मार्ग का निर्माण शुरू भावी ग्राम प्रधान प्रत्याशी शिव प्रसाद सिंह ने की सराहना।


नंदगंज(ग़ाज़ीपुर)15जनवरी।ग्राम सभा बरहपुर, नंदगंज स्थित प्राचीन एवं आस्था के केंद्र ईशानेश्वर महादेव मंदिर तक श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गेट से मंदिर परिसर तक जाने वाले मार्ग का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। यह सराहनीय कार्य ग्राम सभा के प्रतिष्ठित व्यापारी रमेश जायसवाल के सौजन्य से कराया जा रहा है और भट्टे वाले इट का सहयोग भट्टा मालिक अंजनी यादव गौरव के सौजन्य से हुआ ।

बताया जाता है कि लंबे समय से श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचने में असुविधा का सामना करना पड़ रहा था, विशेषकर बरसात के दिनों में मार्ग की स्थिति और भी खराब हो जाती थी। अब मार्ग निर्माण से भक्तों को सुगम एवं सुरक्षित आवागमन की सुविधा प्राप्त होगी।

इस पुण्य कार्य को लेकर पूरे ग्राम सभा बरहपुर के ग्रामीणों, मंदिर समिति एवं क्षेत्र के श्रद्धालुओं में हर्ष का माहौल है। सभी ने रमेश जायसवाल और अंजनी यादव के सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें ढेरों धन्यवाद एवं साधुवाद दिया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए बरहपुर ग्राम प्रधान प्रत्याशी शिव प्रसाद सिंह ने बताया कि इस प्रकार के कार्य समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं तथा धार्मिक स्थलों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने आशा जताई कि भविष्य में भी समाज के अन्य सक्षम लोग ऐसे जनहित एवं धर्महित के कार्यों में आगे आएंगे।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें