क्षेत्र के मखदुमपुर स्थित बड़ागांव के पंडित भोलानाथ मिश्र बाल सुधार गृह बालक से बीते माह फरार हुए 2 बच्चों में एक बच्चा सकुशल बरामद हो गया है। उसे बरामद करने के बाद आवश्यक कार्यवाही पूरी कर पुनः केंद्र पर लाया गया।
केंद्र से बीते दिसंबर माह में दो दिवसों में कुल 3 बच्चे पलायित हो गए थे। जिसमें 27 दिसंबर को एक साथ 2 बच्चे सोनू सेठ पुत्र राजू सेठ व गणेश एक साथ पलायित हुए थे। जिसके बाद थाने में एफआईआर दर्ज कराकर उनकी सघनता से तलाश की जा रही थी। इस बीच उन दोनों में से एक बच्चा सोनू सेठ के औड़िहार जंक्शन पर मौजूद होने की सूचना मिली। जिसके बाद वहां जाकर उसे सकुशल बरामद कर लिया गया। इस बाबत अधीक्षक रामप्रवेश मिश्र ने बताया कि आवश्यक कागजी कार्यवाही पूरी कर बच्चे को केंद्र पर लाया गया है। शेष दोनों बच्चों की भी तलाश की जा रही है, जल्द ही उन्हें भी ढूंढ लिया जाएगा।
