कासिमाबाद गाज़ीपुर। कासिमाबाद के भाजपा नेता अभिषेक सिंह हिमांशु और समाजसेवी अवनीश सिंह के नेतृत्व में भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश राय का जन्मदिन आज पूरे उत्साह और उल्लास के साथ शांतिनगर कालोनी धरवार कला और साधापुर में मनाया गया। इस शुभ अवसर पर सुबह से ही कार्यकर्ता गण ,शुभचिंतकों, मित्रों, रिश्तेदारों और समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों का आगमन शुरू हो गया। सभी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर, मिठाइयाँ खिलाकर तथा शुभकामना संदेश देकर जन्मदिन की बधाइयाँ दीं।
जन्मदिन के अवसर पर केक काटने का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें उपस्थित सभी लोगों ने भाग लिया। बच्चों, महिलाओं और युवाओं में विशेष उत्साह देखने को मिला। इस दौरान जिला अध्यक्ष ने सैकड़ों जरूरतमंद महिलाओं को कंबल वितरित किया गया,एवं पेड़ लगाने का कार्य किया, कार्यक्रम के दौरान जिला अध्यक्ष ने कहा कि आज जन्मदिन के अवसर पर कहा कि आपने जो प्यार स्नेह दिया है उसके हम आभारी है और किसी कार्यकर्ता और गरीब जनता के लिए कोई भी दिक्कत पैदा करता है तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा ,साथ ही यह भी कहा कि गाजीपुर में 2027 में सातों सीट पर कमल खिलेगा,
समारोह में हिमांशु सिंह ने कहा कि हम कार्यकर्ता गण ओमप्रकाश जी उज्ज्वल भविष्य, अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करते है,
अंत में अवनीश सिंह सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज हम लोग संकल्प लेते है कि आगे भी सामाजिक सेवा, शिक्षा और जनकल्याण के कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया। पूरे दिन कार्यक्रमों का सिलसिला चलता रहा और वातावरण खुशियों, सौहार्द और अपनत्व से परिपूर्ण बना रहा। इस दौरान अरविंद सिंह, मयंक राय,शुभांशु मिश्रा, धनंजय चौबे, धनंजय ओझा, सौरभ सिंह, रुस्तम,विनोद बर्नवाल,सुरजीत प्रजापति, अभिजीत,अरविंद सिंह, शशिकांत चौहान,अंकित बिट्टू शिवम् ,सहित सैकड़ो महिलाएं और कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।
