गाजीपुर। मुहम्मदाबाद क्षेत्र के उतरांव स्थानीय गांव पतार में रघुवंशी क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन सरजू राय मेमोरियल पीजी कॉलेज के प्रबंध निदेशक हिमांशु राय ने किया। इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल और शिक्षा युवाओं के जीवन के दो मजबूत स्तंभ हैं, जिनसे व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास होता है।
हिमांशु राय ने कहा कि खेल से न केवल शरीर और मन स्वस्थ रहता है, बल्कि इससे अनुशासन, एकता और भाईचारे की भावना भी विकसित होती है। उन्होंने कहा कि आज ग्रामीण अंचलों के युवा खेल के क्षेत्र में आगे बढ़कर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं, जो पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।
उन्होंने खिलाड़ियों से अपील की कि वे खेल को खेल भावना के साथ खेलें। जीत-हार से अधिक महत्वपूर्ण खिलाड़ी की मेहनत, लगन और प्रतिभा होती है, जो उसे जीवन में ऊंचाइयों तक ले जाती है।
लठ्ठूडीह बनाम पतार के बीच रोमांचक मुकाबला
प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में लठ्ठूडीह और पतार की टीमों के बीच कड़ा मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लठ्ठूडीह की टीम ने निर्धारित ओवरों में 106 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में पतार की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और मुकाबला अपने नाम कर लिया।
मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए राहुल सिंह को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
अंत में आयोजन समिति द्वारा सभी अतिथियों, खिलाड़ियों और दर्शकों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत सहसंयोजक कृपाशंकर सिंह, दिवाकर पाण्डेय, श्रीभगवान राजभर, सुशील सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
